बीना। बीना के जवाहर वार्ड में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद तत्काल टीम का गठन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
इलाज के दौरान घायल की हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 11 बजे जमीनी विवाद को लेकर महेश पिता बलराम लोधी (41) निवासी चंद्रशेखर वार्ड को खुमान लोधी, जितेन्द्र लोधी, हेमंत लोधी, बल्लू लोधी, रमबाई लोधी ने जान से मारने की नियत से लाठी व राड से मारपीट कर दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी। इसके बाद पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 307, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद घायल की चोटें ज्यादा होने के कारण शनिवार की रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302 बढ़ाकर आरोपियों की तलाश की गई। जिसमें पुलिस ने खुमान लोधी, हेमंत लोधी, रमबाई लोधी को जवाहर वार्ड से गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई में बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत, एसआई कविता द्विवेदी, एएसआइ अयूब खान, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र, सुरेन्द्र, यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, कमल पायल, अविनाश मिश्रा, सतीश शर्मा, दलजीत, जितेन्द्र, प्रेमजीत, रूपेश साहू, आदित्य नामदेव, महिला आरक्षक साल्वी पंडित, आराधना व्यास की अहम भूमिका रही।