-
-
- मयंक जैन -खुरई विधानसभा का एक ऐसा गांव जहां एक साथ भक्तों को 251 शिवलिंग के दर्शन होंगे। यह गांव खुरई-रजवांस रोड पर स्थित चौका खुर्द बंगेला में हल्के ठाकुर बाबा का मंदिर है, जहां पर मंदिर परिसर में 251 शिवलिंग विराजमान है।भक्तों को होंगे 251 के दर्शनवैसे तो सागर जिले में भगवान भोलेनाथ के कई प्रसिद्ध, प्राचीन और अद्भुत मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शिवलोक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर दस- बीस नहीं पूरे 251 शिवलिंग विराजमान है। यह मंदिर मालथौन ब्लॉक के रजवांस के पास स्थित हल्के ठाकुर बाबा चौका खुर्द बंगेला में है।
गुरु जी का संकल्प पूरा किया
राष्ट्रीय संत धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने बताया कि उनके गुरु सुमेरदास जी महाराज और यहां के भक्त लोग पिछले 15 सालों से हर साल शिवलिंग विराजमान कर रहे थे। गुरु जी की इच्छा थी कि वे इस स्थान पर 251 शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करें, लेकिन पिछले साल उनका स्वर्गवास हो गया। इसके बाद अब गुरु की इच्छा को पूर्ण करने के लिए इस बार महाशिवरात्रि में 131 शिवलिंग की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि 15 सालों से उनके गुरुजी हर महाशिवरात्रि पर कभी एक तो कभी पांच शिवलिंग विराजमान करते थे। अधिकतम उन्होंने 11 से ज्यादा शिवलिंग विराजमान नहीं किए हैं। धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने बताया कि उनके गुरु सुमेर दास महाराज ने इस क्षेत्र में शिवपुरी धाम बनाने का संकल्प लिया था वह अपना संकल्प पूरा कर पाते कि इससे पहले भगवान ने उन्हें अपने पास बुला लिया। मैं उनके साथ 5 साल की उम्र से रह रहा हूं, इसलिए अब गुरु के संकल्प को मैंने अपना संकल्प बना लिया वह पिछले 15 सालों से शिवलिंग की स्थापना कर रहे थे उनकी इच्छा थी कि जब तक जीवन रहेगा तब तक वह शिवलिंग की स्थापना करते रहेंगे और एक समय ऐसा होगा कि जब इस क्षेत्र में 251 शिवलिंग होंगे। गुरुजी का यह संकल्प पूरा हो। इसके लिए धनी धरमदास महात्यागी महाराज ने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया और इस बार एक साथ 131 शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
पांच साल की उम्र से गुरुजी के साथ में था
वर्तमान में मंदिर के व्यवस्थापक धनी धरमदास महात्यागी महाराज जो मूलतः राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल की उम्र में हरिद्वार गए थे तो वहां पर बाबा सुमेर दास महाराज महाराज ने अपनी शरण में लिया था और फिर 10 संस्कार करवाए थे तब से ही मैं उनका चेला हूं। बाबा जी पिछले 16 सालों से बरमान, भेड़ाघाट, नर्मदापुरम के सेठानी घाट, हरिद्वार, बद्रीनाथ, राजस्थान मकराना, खाटू श्याम जैसे अलग-अलग स्थान से शिवलिंग लेकर आते थे और स्थापना करवाते थे।
दर्शन करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं
धनी धरमदास महाराज ने कहा कि जब एक भोलेनाथ के दर्शन करने से लोगों को आत्म शांति मिलती है और मन प्रसन्न हो जाता है तो यहां पर तो पूरी शिव की नगरी बसाई जा रही है। यहां आने के बाद श्रद्धालुओं के जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाएंगे और यहां उन्हें दिव्य अनुभूति प्राप्त होगी। यहां भक्तों को एक साथ 251 शिवलिंग के दर्शन होंगे।
ऐसे जा सकते हैं आप दर्शन करने के लिए
शिवपुरी धाम के दर्शन करने के लिए भक्त खुरई से रजवांस रोड़ पर 30 किमी की दूरी पर तिगरा खुर्द गांव पहुंचेंगे। यहां से दक्षिण दिशा की तरफ 2 किमी दूरी पर मंदिर स्थित है। झांसी और मालथौन से आने वाले वाहन चालक नेशनल हाईवे 44 पर स्थित रजवांस से खुरई रोड़ पर पहुंचकर यहां से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित तिगरा खुर्द से 2 किमी की दूरी पर स्थित मंदिर में पहुंच सकेंगे। सागर से आने वाले भक्त नेशनल हाईवे 44 पर स्थित बांदरी से आगे बम्होरी हुड्डा तिराहा से 3 किमी चलकर मंदिर पर पहुंच सकेंगे।
- मयंक जैन -खुरई विधानसभा का एक ऐसा गांव जहां एक साथ भक्तों को 251 शिवलिंग के दर्शन होंगे। यह गांव खुरई-रजवांस रोड पर स्थित चौका खुर्द बंगेला में हल्के ठाकुर बाबा का मंदिर है, जहां पर मंदिर परिसर में 251 शिवलिंग विराजमान है।भक्तों को होंगे 251 के दर्शनवैसे तो सागर जिले में भगवान भोलेनाथ के कई प्रसिद्ध, प्राचीन और अद्भुत मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शिवलोक के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर दस- बीस नहीं पूरे 251 शिवलिंग विराजमान है। यह मंदिर मालथौन ब्लॉक के रजवांस के पास स्थित हल्के ठाकुर बाबा चौका खुर्द बंगेला में है।
-