November 21, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारीशिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे बरोदिया नोनागिरछात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार को किया निलंबित,घटना को लेकर कल सौंपा जाएगा ज्ञापनखुरई की उपजेल में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

दो बाईकों की भिड़त में तीन लोग गंभीर

खुरई। खुरई-बीना रोड पर स्थित कुलवाई गांव के ढिकुआ तिराहे पर दो बाईकों की भिड़त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ तिराहे पर दो बाईकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घूमन अहिरवार, प्रभूदयाल अहिरवार दोनों निवासी कन्नाखेड़ी जो अपनी बाइक से कोहा से अपने गांव वापस जा रहे थे कि ढिकुआ गांव से अपनी पर सवार होकर विशाल मौर्य निवासी ढिकुआ अचानक से गांव की सड़क से निकलकर हाइवे की सड़क पर आ गए कि दोनों बाईकों की टक्कर हो गई। बाईकों की टक्कर में दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। घायल प्रभूदयाल अहिरवार ने बताया कि गेहूं पिसवाने के लिए एक युवक के साथ कोहा गांव गए हुए थे। गेहूं पिसवा कर गांव लौट रहे थे कि ढिकुआ तिराहे पर एक बाइक सवार युवक गांव की सड़क से बिना देखे ही हाईवे की सड़क पर आ गया और उसने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। खुरई। खुरई-बीना रोड पर स्थित कुलवाई गांव के ढिकुआ तिराहे पर दो बाईकों की भिड़त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक खुरई देहात थाना क्षेत्र के ढिकुआ तिराहे पर दो बाईकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार घूमन अहिरवार, प्रभूदयाल अहिरवार दोनों निवासी कन्नाखेड़ी जो अपनी बाइक से कोहा से अपने गांव वापस जा रहे थे कि ढिकुआ गांव से अपनी पर सवार होकर विशाल मौर्य निवासी ढिकुआ अचानक से गांव की सड़क से निकलकर हाइवे की सड़क पर आ गए कि दोनों बाईकों की टक्कर हो गई। बाईकों की टक्कर में दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। घायल प्रभूदयाल अहिरवार ने बताया कि गेहूं पिसवाने के लिए एक युवक के साथ कोहा गांव गए हुए थे। गेहूं पिसवा कर गांव लौट रहे थे कि ढिकुआ तिराहे पर एक बाइक सवार युवक गांव की सड़क से बिना देखे ही हाईवे की सड़क पर आ गया और उसने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाईकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। 
Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.