December 3, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारीशिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,

बरोदिया नोनागिर में हत्या काण्ड में प्रशासन के समझाने के बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, मृतक की भतीजी ने चक्कजाम के लिए शव बाहन से लगाई छलांग से हुई मौत

मयंक जैन खुरई। खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में बीती रात हुई युवक की हत्या के बाद प्रशासन को युवक के अंतिम संस्कार कराने में करीब 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत करना पड़ी। रविवार की रात 8 बजे तक युवक का अंतिम संस्कार हो सका। वहीं मृतक राजेंद्र अहिरवार की रिश्ते की भतीजी का कल सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

Oplus_131072

 

अंतिम संस्कार कराने में प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत

 

जानकारी के अनुसार राजेंद्र अहिरवार की शनिवार की रात को पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद उसे खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया था। युवक की स्थिति और गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था लेकिन विदिशा के पास युवक ने दम तोड दिया। प्रशासन ने युवक का सागर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पीएम के बाद शव बरोदिया नोनागिर के लिए रवाना कर दिया गया। शव वाहन में बैठी मृतक राजेंद्र अहिरवार की रिश्ते की भतीजी ने खुरई के आचार्य श्री विद्यासागर महाराज तिराहा के पास छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। युवती के शव को सागर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। जिसका कल सोमवार को पीएम कराया जाएगा। मृतक राजेंद्र अहिरवार का शव रविवार की शाम को 5 बजे गांव पहुंचा। परिजनों ने सुरक्षा की मांग और आर्थिक सहायता को लेकर अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। इसके बाद करीब रात 8 बजे अंतिम संस्कार किया जा सका। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने परिवार को काफी समझाइश दी तब कहीं जाकर परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ। 

 

चक्काजाम के लिए भतीजी ने लगाई कार से छलांग

Oplus_131072

मृतिका अंजना अहिरवार के बड़े भाई रोहित अहिरवार ने बताया कि उसके रिश्ते के चाचा राजेंद्र अहिरवार की हत्या के बाद बहन बहुत दुखी थी। शव का पोस्टमार्टम सागर में कराया गया। शव वाहन में साथ बहन में गांव आ रही थी। खुरई के आचार्य श्री विद्यासागर तिराहा पर समाज के कुछ लोग खड़े हुए थे। न्याय के लिए चक्काजाम किया जाना था। बहन ने कहा था कि शव रोक दो लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जब वाहन नहीं रोका गया तो उसने कार से छलांग लगा दी। 

 

जब तक सुरक्षा नहीं तक तक अंतिम संस्कार नहीं 

 

मृतक राजेंद्र अहिरवार के बड़े भाई महेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसके परिवार में राजेंद्र छोटा भाई था और दो बहनों की शादी हो चुकी है। परिवार का पालन पोषण राजेंद्र ही करता था। अब परिवार में उसके अलावा माता-पिता है। प्रशासन से परिवार की सुरक्षा की मांग की गई और आर्थिक सहायता के लिए कहा गया। प्रशासन से लिखित में सुरक्षा की मांग की गई। जब प्रशासन लिखित में सुरक्षा के लिए तैयार हुआ तब कहीं भाई का अंतिम संस्कार किया जा सका। 

 

 

पल-पल में इस तरह से बदला अंतिम संस्कार का कार्यक्रम

 

 • प्रशासन ने रविवार की शाम 5 बजे से 6:20 तक अंतिम संस्कार के लिए मनाया।

 

• अंतिम संस्कार के लिए परिवार 6:28 पर मान गया।

• अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पर 06:40 पर पहुंची।

• चिता जलाने के लिए शाम 07:15 बजे लकड़ी लाई गई। 

• मृतक राजेंद्र की मां अपने बेटे के दर्शन के लिए 07:20 बजे मुक्तिधाम पर पहुंची।

• शाम 07:25 पर शव को चिता के ऊपर रखा गया।

• मोबाइल की लाइट से पूरी तैयारी की गई। 

• शाम 07:32 पर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना किया और लिखित में सुरक्षा देने की मांग की। 

• शाम 07:38 पर प्रशासन ने लिखित में आवेदन लिखना शुरू किया। 

• शाम 07:42 पर खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

• शाम 07:45 बजे शव के ऊपर लकड़ियां रखना शुरू किया गया।

• शाम 07:56 पर अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हुई।

  • •शाम 07:59 पर मृतक के भाई महेंद्र अहिरवार ने अपने भाई को मुखाग्नि दी। 

 

 

गांव में भारी पुलिस बल है तैनात

शनिवार की रात में हुई युवक की हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शनिवार की रात से ही पुलिस के आला अधिकारी गांव का दौरा कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, नोनिया चौकी प्रभारी आर के जोरम सहित आसपास के थानों का पुलिस बल तैनात है। 

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.