मयंक जैन खुरई – खुरई के मड़नी गांव में एक जमीन का सीमांकन करने गए पटवारी सहित राजस्व टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है,वह तो किसी तरह जान बचाकर खिमलासा थाने पहुंचे और पूरी जानकारी थाना प्रभारी को दी। इसके बाद खिमलासा थाने में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार खुरई तहसीलदार के आदेश अनुसार आवेदक मनोज पिता बसंत चौधरी की जमीन का सीमांकन करने पटवारी सुरेंद्र यादव, ग्राम मडनी चौकीदार, और ग्राम ढेमाढाना चौकीदार के साथ आवेदक मनोज चौधरी के खेत पर भूमि का सीमांकन करने पहुंचे। इसी बीच मनोज की मेड पड़ोसी भुजवल अहिरवार, वीर सिंह चौधरी, चंद्ररानी चौधरी, राकेश और धनीराम ने एक राय होकर लाठी,डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और सीमांकन करने पर जान से मारने की धमकी दी और गालियां देने लगे, किसी तरह पटवारी और चौकीदार अपनी जान बचाकर वहां से भागे और सीधे खिमलासा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने पटवारी सुरेंद्र यादव की शिकायत पर भुजवल, वीर सिंह चौधरी, चंद्र रानी चौधरी,राकेश और धनीराम पर धारा 353, 186, 294,506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पटवारी द्वारा मामले की जानकारी तहसीलदार को भी दी गई है।