December 3, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारीशिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,

नगर में बायपास बनने के बाद भी भारी वाहन एवं बस 24 घंटे धड़ल्ले से शहर के मुख्य मार्ग निकल रहै,प्रशासन द्वारा भारी वाहनों पर अंकुश नही

खुरई। खुरई के परसा चौराहा पर बीती रात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना की वजह से आधे घंटे तक जाम लगा रहा। इस कारण से लोगों को परेशान होना पड़ा। 

 

टक्कर के बाद चौराहे पर लग गया जाम 

जाम

 

नगर में बायपास बनने के बाद भी भारी वाहन शहर की सड़कों से निकल रहे हैं। प्रशासन द्वारा भारी वाहनों पर अंकुश नहीं लगाए जाने से इसका खामियाजा बाइक सवारों, छोटे वाहन चालकों और राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बीती रात को देखने को मिला जब स्टेशन तरफ से परसा चौराहा तक आ रहे ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार बाल-बाल बच गए। घटना के बाद कार सवार और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई। इस बीच सड़क के दोनों और जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। 

 

भारी बाहन
  1. 24 घंटे धड़ल्ले से निकल रहे हैं शहर से भारी वाहन

 

बीना, सागर और राहतगढ़ आने-जाने के लिए भारी वाहनों के लिए कई सालों पहले बायपास बनाया गया था लेकिन प्रशासन के ढ़िले रवैए के कारण शहर की सड़कों से 24 घंटे ही भारी वाहनों के अलावा बसों का निकलना लगातार जारी है। भारी वाहनों के निकलने से परसा चौराहा पर हर घंटे जाम की स्थिति बनती है। प्रशासन की इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई दे रही है। परसा चौराहा पर सकरा मोड़ हैं, लेकिन इसके बाद भी भारी वाहन दिनभर बिना रोकटोक के यहां से निकलते हैं। गौरतलब है कि नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया जाना था। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इन वाहनों को प्रवेश नहीं देना था, इसमें बसें भी शामिल थीं लेकिन प्रशासन अब तक बस मालिकों से चर्चा नहीं कर पाया है। जिससे ट्रक, डंपर धड़ल्ले से निकल रहे हैं। यहां तक कि चौराहा पर यातायात पुलिसकर्मी नहीं होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी होती है। कुछ सालों पहले परसा चौराहा पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते थे। जिससे जाम लगने पर तत्काल जाम को अलग कर दिया जाता था और लोगों को सुविधा होती थी। लेकिन अब जाम लगने पर वाहन चालक परेशान होते हैं।

चालक परेशान
Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.