108 एंबुलेंस की बड़ी लापरवाही आई सामने बिना मेंटेनेंस की चल रही 108 एम्बुलेंस मरीजों की जान के साथ हो रहा खिलवाड़
मयंक जैन – बीना सिविल अस्पताल से सड़क दुर्घटना के मामले में एक मरीज को सागर रेफर किया गया था। गुरुवार को 108 एंबुलेंस घायल को बीना से सागर लेकर जा रही थी कि खुरई के जरवांस बायपास चौराहे के पास एंबुलेंस का टायर फट गया। इसके बाद दूसरी एम्बुलेंस आने तक करीब एक घंटे तक मरीज तड़पता रहा। क्योंकि एम्बुलेंस में स्टेपनी भी नहीं थी, जिससे मरीज को ले जाने में देरी हो गई।
मनोज पिता गणेश आदिवासी (28) निवासी कंजिया, सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसे बीना सिविल अस्पताल में इलाज के बाद उसे गुरुवार की शाम को जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया था। इसके बाद जब एम्बुलेंस खुरई के जरवांस बायपास चौराहे के पास पहुंची, तो एम्बुलेंस का आगे का टायर फट गया। गनीमत रही कि एम्बुलेंस पलटी नहीं। एम्बुलेंस में स्टेपनी नहीं होने के कारण टायर को नहीं बदला जा सका। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और एक घंटे के बाद दूसरी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर मरीज को सागर ले जाया जा सका। इस दौरान मरीज तड़पता रहा, उसे समय पर जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई दूसरा विकल्प कर्मचारियों के पास नहीं था।