- परसोरिया -परसोरिया गांव के जय दादा दरबार मंदिर में शनिवार से श्री हनुमान प्राकट्योत्सव के पावन पर्व पर श्री मारुति यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू होगा।
यह होंगे कार्यक्रम
यज्ञकर्ता पंडित रमेश प्रसाद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कल शनिवार से होने जा रही है। जिसमें 20 अप्रैल को शोभायात्रा एवं पंचाग पूजन किया जाएगा। 21 अप्रैल को अग्नि मंथन एवं हवन किया जाएगा। 22 अप्रैल को कलश चढ़ेगा। 23 अप्रैल को विशेष श्रृंगार आरती के साथ 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। 24 अप्रैल को पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण के साथ ही कन्याभोज का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 28 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं।