December 14, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

खुरई बीना में चल रहा अवैध खनन,खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद, खनिज विभाग की उदासीनता से शासन को लग रहा करोड़ों रुपए का चूनाखुरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के.एफ. रुस्तमजी पुरस्कार विशिष्ट श्रेणी 2020-21 से सम्मानितमकान सूना होने पर अज्ञात चोरों ने रैकी कर साढ़े आठ लाख रुपए नकदी, करीब डेढ़ किलो सोना, करीब बारह किलो चांदी चोरी कर ले उड़ेगौ हत्या व सुतक में संलिप्त पुजारी को हटाने समाजिक लोगों ने अनुभिवागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की रखीं मांग।स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारी

इंदौर के प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया

कांग्रेस को पराजय स्वीकार कर चुनाव मैदान से हट जाना चाहिए-पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

सागर- जिस तरह से कांग्रेस के प्रत्याशी देश भर में चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं उसे देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व को चुनाव में अपनी पराजय की औपचारिक घोषणा कर देना चाहिए। अपनी प्रतिक्रिया में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति द्वारा चुनाव मैदान से नामांकन वापस ले कर भाजपा में शामिल होने का स्वागत किया है।

 

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस की इतनी खराब हालत आपातकाल में भी नहीं थी जितनी खराब आज हो चुकी है। कांग्रेस के अनेक प्रत्याशियों ने अपना नाम घोषित होने के बाद चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इंदौर के पूर्व गुजरात में भी कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव से नाम वापस ले चुके हैं। कांग्रेस के पास न नीति है न नेता है, चुनाव लड़ने का उद्देश्य भी कांग्रेस को नहीं पता। श्री सिंह ने कहा कि यही हालत उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की है जिसे बार बार अपने प्रत्याशी बदलना पड़ रहे हैं और सपा के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट रहे हैं। 

 

  पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की लगभग सभी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति नगण्य हो चुकी है। जनता तय कर चुकी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा की सरकार तीसरी बार और बड़े बहुमत के साथ बनाना है। जनता ने भाजपा के संकल्प पत्र और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर इसलिए विश्वास व्यक्त किया है क्योंकि सभी ने दस वर्ष की उपलब्धियों और उससे आए परिवर्तन को प्रत्यक्ष देखा है। 

 

  पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 4 लाख कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ चुके हैं। लगातार अनेक कांग्रेस प्रत्याशी भी जनता की नब्ज टटोलने के बाद ही नाम वापिसी के निर्णय ले रहे है।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.