- मयंक जैन बीना। बीना में नाभिनंदन दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। खून से लथपथ उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से कुछ समय पहले ही जमीन खरीदी गई थी, जिस पर कुएं की खुदाई का कार्य किया जाना था। खुदाई के कार्य को लेकर श्री नाभिनंदन दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश पिता गुलाबचंद सराफ (62) निवासी इटावा, कुछ मजदूरों को ट्रस्ट की जमीन दिखाने गए थे, जहां पर काम शुरू किया जाना है, लेकिन वहां पहुंचते ही समाज के कुछ लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और उनके सिर में पत्थर मारकर उन्हें घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही समाज के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां उनका इलाज किया गया। घायल ने बताया कि कुछ दिनों पहले ट्रस्ट ने जमीन खरीदी थी, जहां पर कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। जब वहां पर मजदूरों को जगह दिखाने के लिए गए तो सोनू, मोनू व जिनेश्वर नाम के व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना में एक मजदूर के लिए भी चोटें आई हैं। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।