October 22, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

स्वास्थ्य सुविधा भगवान भरोसे,स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने वार्ड बॉय का काम कर रहा है सुरक्षा गार्डबुंदेलखंड में लुप्त होती प्रसिद्ध शेर नृत्यकला को जीवित कर रहे, महावीर वार्ड दुर्गा समिति के युवास्टंटबाजो के हौसले बुलंद,सामूहिक दुष्कर्म घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर किया चक्काजाम, मकान गिराने, फांसी की सजा दिलाने की मांगभगवान भरोसे शिक्षा विभाग,प्रधानाध्यापिका के शिक्षक पति ने स्कूल में आकर बच्चों के सामने ही शिक्षिका पत्नी के साथ की मारपीटखुरई में सोमवार की रात उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की निकली शाही सवारीशिक्षक ने छात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया चक्काजाम,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवाने पहुंचे बरोदिया नोनागिरछात्रा के साथ अनुचित और अश्लील व्यवहार करने पर सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक सुपार्श्व कुमार को किया निलंबित,घटना को लेकर कल सौंपा जाएगा ज्ञापनखुरई की उपजेल में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर

मयंक जैन खुरई। नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड पर सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दंपति घायल हो गए। दंपति को घायल अवस्था में खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

 

  • दो बाइकों की आमने-सामने से हुई टक्कर

 

सोमवार की दोपहर को खुरई देहात थाना क्षेत्र के सुमरेरी तिराहा के पास दो बाइकों की जोरदार भिड़त हो गई। जिसमें बाइक सवार महेंद्र पिता पुरुषोत्तम अहिरवार(40) निवासी बनहट थाना खुरई देहात जो अपनी बाइक क्रमांक एमपी 15 एन जे 1469 से खुरई से सागर तरफ जा रहा था तभी सागर तरफ से आ रहे बाइक सवार रोहित पिता ललित परिहार(26), पूजा पति रोहित परिहार(23) दोनों निवासी नौगांव जिला छतरपुर, आकाश परिहार(26) निवासी गोपालगंज सागर जो अपनी बाइक क्रमांक एमपी 15 जेडडी 4797 से सागर से खुरई तरफ जा रहे थे, कि दोनों बाइकों की हुई टक्कर में महेंद्र अहिरवार तो दूसरी बाइक पर सवार आकाश परिहार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर में बाइक सवार रोहित परिहार और उसकी पत्नी पूजा परिहार घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस के पायलट सूर्यकांत गौतम ओर डॉ मनोज लोधी मौके पर पहुंचे और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल लेकर आए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। टक्कर में हुई दोनों युवकों की मौत के बाद शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

 

इलाज के लिए जा रहे थे ग्वालियर

 

बाइक सवार घायल रोहित परिहार ने बताया कि वह नौगांव जिला छतरपुर से अपनी ससुराल सागर आया हुआ था। पत्नी पूजा परिहार का ग्वालियर में इलाज चल रहा है। बाइक से पति-पत्नी और चचेरा भाई आकाश परिहार सागर से बीना के लिए निकले थे। बीना से ग्वालियर के लिए ट्रेन पकड़ना थी लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। इसके अलावा दूसरी बाइक पर सवार महेंद्र अहिरवार की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में उनके पिता पुरुषोत्तम अहिरवार ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी का काम करता है। वह किसी काम के सिलसिले में खुरई गया हुआ था। खुरई से वह अपने गांव बनहट लौट रहा था।

 

 

 

बाइकों की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत

 

खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि दो बाइकों की टक्कर की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दंपति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। दोनों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.