May 17, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

माधवनगर पुलिस ने 700 पाव अवैध शराब एवं नगदी 2,22050₹ पकड़ने में मिली सफ़लता

  • अजय चौहान कटनी- श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. श्री संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर द्वारा संघनता से वाहन चैकिंग एवं अवैध शराब परिवहन करते 07 आरोपियों को पकड़ने सफ़लता मिली है।
    लोकसभा चुनाव के मह्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन
    में माधवनगर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम मे निरन्तर कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थानो से मुखबिरो की सूचना पर अन्रू उर्फ अरूण यादव के कब्जे से 200 पाव, अभिषेक यादव के कब्जे से 200 पाव, संजय आडवानी के कब्जे से 100 पाव, नितिन राजपूत के कब्जे से 50 पाव, सियाराम लूनिया के कब्जे से 50 पाव, बलराम चौधरी के कब्जे से 50 पाव, एवम् सचिन चौधरी के कब्जे से 50 पाव अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाये जाने पर 07आरोपियों के विरूध्द पृथक पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 700 पाव शराब जप्त की है, जप्त शराब की कुल कीमत 70,000 रूपये आंकी गई है।

इसी प्रकार सघनता से वाहन चैकिग के दौरान डन कालोनी माधवनगर के पास एक व्यक्ति के पास से 1,22,050₹ रूपये पाये गए एवम् पुलिस चौकी निवार के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान 1,00,000₹ रूपये नगद पाये जाने पर दोनों व्यक्तियों से इतनी नगदी रखने व लाने ले जाने का कारण पूछा गया जिन्होंने नगदी रखने कारण बताया पुलिस को युक्तियुक्त लगने पर उक्त रकम वापस उन्हें सुपुर्द की गई।

उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक चौकी प्रभारी निवास, विष्णु जायसवाल उपनिरीक्षक, कमलेश्वर शुक्ला सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक श्रीकान्त, पवन, आरक्षक अनूप, पंकज, रणविजय, लोकेन्द्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.