May 3, 2024 |
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

नवांकुर संस्था समन्वय मंडपम द्वारा बीना में मतदाता जाग्रति दौड़ का आयोजनदो बाईकों की भिड़त में तीन लोग गंभीरपूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ डॉ. लता वानखेड़े की मालथौन में सभा और जनसंपर्कलोकसभा चुनाव 2024 मतदाता जागरूकता रैलीइंदौर के प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रियाश्री मारुति यज्ञ का भव्य आयोजनचाचा ने भजीती की हासिया मारकर हत्याखुरई शहर में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों के खिलाफ अब नगर पालिका प्रशासन सख्तनगर परिषद के पार्क में शराब पीने से मना करने की बात को लेकर पार्क में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी सहित उनके परिजनों से की मारपीटपत्नी की हत्या करने वाले पति को मिली आजीवन कारावास, ढाई साल बाद आया फैसला

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली/चित्रकला का विद्यालय स्तर पर आयोजन

मयंक जैन – शास.पं.के.सी.शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत छात्र छात्राओं ने रंगोली/चित्रकला के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया। एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी रवीश श्रीवास्तव जी के निर्देशन में दिनांक 15.04.2024 को प्रातः8.00 बजे से 9.00 बजे तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन तहसील कार्यालय प्रांगण से शुरू होकर किला डोहेला परिसर में समापन होगा। जिसमें नगरीय शासकीय/अशासकीय हा.सेके.विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। लोकसभा निर्वाचन सागर 2024 के लिए मतदाता जागरूकता हेतु युवाओं को सजग करने का अभियान स्वीप प्लान के तहत चलाया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ विनोद राय ने बताया कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। चुनाव का पर्व, देश का गर्व है मेरा पहला वोट देश के लिए है एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन के माध्यम से युवाओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए एवं सभी युवाओं से अपील है कि वे जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए अपने मताधिकार के उपयोग के अतिरिक्त, अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों,मित्रों को भी मतदान दिवस 7 मई को अपने अपने बूथ केन्द्रों पर जाकर अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करें और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। इस अवसर पर बीईओ जेड एक्का, प्राचार्य रविकांत असाटी, अशोक पाराशर, स्वल्पना नायक, डीएस श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, संतोष सोनी,आर.एस.ठाकुर,जी.पी.चौरसिया, गायत्री शाक्य ,रजनी अहिरवार, अनीता सेन, रानी अग्रवाल,जी.पटवा एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Public ki Awaaz
<h4>हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें </h4>

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.