- मयंक जैन खुरई। सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी होने के बाद आचार संहिता लागू होने के पहले उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव ने खुरई देहात थाने पहुंचकर पदभार भी ग्रहण कर लिया है। नवागत थाना प्रभारी ने चर्चा में बताया कि थाना सीमा के तहत आने वाले शहर के एक वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
नवागत थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। साथ ही प्रदेश स्तर से चलाए जा रहे अभियानों के तहत थाना क्षेत्र में भी लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जाएगी। रात्रि गश्त पर फोकस किया जाएगा, ताकि अपराधों में कमी आए। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर गांवों में बैठक लेकर चर्चा की जाएगी। खुरई क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से सहयोग की अपेक्षा करते हए कहा कि क्षेत्र में शांति व अपराध पर पूर्ण प्रतिबध लगाने की कोशिश होगी।पुराने मामलों की जानकारी लेकर उन पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल नवागत थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धनेंद्र यादव खुरई शहरी थाने में पदस्थ थे। पुलिस अधीक्षक ने उनका तबादला मालथोन थाने के अटा कर्नेलगढ़ चौकी प्रभारी रूप में किया था लेकिन इस दौरान देहात थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी का तबादला सीधी जिले में कर दिया गया था। इस वजह से खुरई देहात थाना प्रभारी का पद खाली हो गया था। इसलिए धनेंद्र यादव को आचार संहिता के पूर्व खुरई देहात थाना प्रभारी बनाया गया है।