मयंक जैन खुरई। खुरई के पुराने हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर में आग की लपटें निकलने लगी। बिजली कंपनी कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही तत्काल बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से सप्लाई हुई बंद
खुरई के परसा चौराहा से पुराने हनुमान मंदिर जाने वाले रास्ते में खंबे पर लगी डिपी में बिजली ओवरलोड होने की वजह से आग लग गई। आग काफी देर तक लगी रही। आसपास के लोगों ने पानी ओर रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी देर के बाद आग पर काबू पाया गया। डिपी में आग की सूचना बिजली विभाग को दी गई। इसके बाद सप्लाई को बंद कर दिया गया। डिपी में आग लगने की सूचना के बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू किया गया है।
लोड बढ़ने से लग रही है आग
बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अब घरों में भी पंखे ओर कूलर चलना भी शुरू हो चुके हैं। जिससे ट्रांसफार्मर में अचानक से लोड बढ़ जाता है और स्पार्किंग आदि की घटना भी बढ़ जाती है। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर आग लगने की घटना हो रही है।