खुरई। खुरई- दानखेड़ी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़त होने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार कमलेश पिता करण आदिवासी(27), दंगल पिता करतार आदिवासी(26) दोनों निवासी बसिया तो दूसरी बाइक पर सवार नेतराम पिता गणेश चौधरी(26) निवासी दाऊद बासोदा की बाइक आमने-सामने से टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायल कमलेश आदिवासी ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई दंगल आदिवासी के साथ भाईदूज पर बहन से तिलक लगवाने के लिए बंदरावठा जिला विदिशा गए हुए थे। बहन से तिलक लगवाने के बाद वहां से लौट रहे थे और अपनी सही दिशा की तरफ ही बाइक चला रहे थे कि सामने से एक बाइक सवार अचानक से अपनी दिशा छोड़कर मेरी दिशा में आ गया और बाइक में टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों भाई घायल हो गए। सामने वाला बाइक सवार शराब के नशे में बाइक चला रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
