मयंक जैन -खुरई। खुरई शहरी पुलिस ने शुक्रवार को टीहर गांव के पास बाइक से शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 63 लीटर कीमत 42 हजार रूपए की देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की है। साथ ही पुलिस ने बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
खुरई शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीहर से खुरई की तरफ एक बाइक से दो लोग अवैध शराब लेकर आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रोका, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें पकड़कर जांच की तो उनके पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली। पकड़े गए आरोपियों में एक ने अपना नाम राघवेन्द्र पिता राजाराम कुर्मी (23) निवासी चंदेल वार्ड खुरई व दूसरे युवक ने अपना नाम शुभम उर्फ भूरा पिता हिम्मत पाल (18) निवासी चंदेल वार्ड खुरई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 54 लीटर देशी शराब कीमत तीस हजार रुपए व नौ लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 12 हजार रुपए जब्त की है। इस तरह कुल 42 हजार कीमत की 63 लीटर शराब जब्त की है। वहीं, शराब लाने में उपयोग की गई पचास हजार कीमत की बाइक भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इनकी भूमिका रही सराहनीय
कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक मुन्नालाल, कमलेश पाठक, फूलसिंह, बीडी शिवहरे, आरक्षक जयेन्द्र, सूरज शर्मा, सोनू राज की अहम भूमिका रही।