बीना। बीना के सर्वोदय चौराहे पर बुधवार को एक होटल पर बैठी महिला ने रुपयों से भरा बैग चोरी होने का आरोप लगाया था, पुलिस ने टीम बनाकर करीब तीन घंटे तक चोर की तलाश की। पुलिस लगातार परेशानी होती रही और जांच के बाद यह पता चला कि रुपए महिला के पास ही थे।
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दौलतपुर कंजिया गांव निवासी गीताबाई पति अजबसिंह (58) अपने बेटे के साथ रुपए निकालने के लिए बीना के झांसी गेट के पास स्थित बैंक गई थी। जहां से लौटने के बाद उसके बेटे एक कार्यक्रम में चले गए और महिला सर्वोदय चौराहे पर एक होटल पर उसका इंतजार करती रही। जिस बैग में रखकर वह रुपए लेकर आई थी वह उसने एक बैंच पर रख दिया। लेकिन उसके पहले उसने रुपए निकालकर अपने पास रख लिए थे। जब उसके बेटे सर्वोदय चौराहा पहुंचे तो उसकी मां ने बैग चोरी होने की बात बताई। इसके बाद सभी थाने पहुंचे। घटना जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुुंची और सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक बुजुर्ग बैग ले जाते हुए दिखा। जिसकी तलाश में पुलिस करीब तीन घंटे तक परेशान होती रही। इसके बाद महिला से पूछताछ में पता चला कि रुपए उसी के पास थे।
महिला रुपए रखकर भूल गई थी
इस मामले में बीना थाना प्रभारी विजय राजपूत ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे थे। महिला के साथ जो चोरी की घटना हुई थी वह सही नहीं थी, रुपए महिला के पास ही थे। महिला ने बताया कि वह रुपए रखकर भूल गई थी।