- जागरूक है हर मतदाता,
मतदान कर कर्तव्य निभाता…!!
खुरई – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान हो इस हेतु अनेकों मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित मतदाता प्रेरक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं,इसी क्रम में आज निकाय क्षेत्र में आज विकास खंड स्तर पर कलेक्टर जिला निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा चुनाव 2024 सागर के आदेशानुसार स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रवीश श्रीवास्तव एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सीएमओ नगर पालिका परिषद खुरई दुर्गेश सिंह ठाकुर मतदाता रैली में शामिल हुए शासकीय पं.के.सी.शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय एवं तक्षशिला हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र छात्राएं नगर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर समापन किया गया।मतदाता जागरूकता रैली में छात्र छात्राएं शिक्षकों सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए,मतदाता जागरूकता रैली समापन उपरांत प्राचार्य रविकांत असाटी ने रैली में शामिल सभी सदस्यों को मतदान अवश्य करने/कराने की शपथ दिलाई…!!
लोकसभा चुनाव स्वीप प्लान नोडल अधिकारी डॉ.विनोद राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में हर वर्ग के मतदाता जागरूकता के साथ वोट देने पोलिंग बूथ तक पहुंचे इस हेतु अनेकों मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं,
मेरा पहला वोट देश के लिए,देश का गर्व चुनाव का पर्व,सबसे पहले वोट दो,जैसे अनेकों स्लोगनों नारों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति आकर्षित किया जा रहा है,आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है,साथ ही हम सभी मतदाताओं से अपील करते हैं,कि वे एक जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए अपने मताधिकार के उपयोग के अतिरिक्त,अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों,मित्रों को भी मतदान दिवस 7 मई को अपने अपने बूथ केन्द्रों पर जाकर अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करें,और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकतंत्र बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें..स्वीप प्लान गतिविधियों के प्रभारी डॉ.विनोद राय एवं प्राचार्य लखन सिंह ठाकुर, नीलेश मोघे तक्षशिला हायर सेकंडरी विद्यालय प्राचार्य शैक्षणिक स्टाफ एवं नगर पालिका के कर्मचारी/अधिकारीगण समस्त टीम सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।